Search for:
  • Home/
  • उत्तर प्रदेश/
  • इटावा पैसे लेन-देन को लेकर जान से मारने की नियत से चाकू से हमला।

इटावा पैसे लेन-देन को लेकर जान से मारने की नियत से चाकू से हमला।

इटावा:-* जनपद में वादी रामबक्स पुत्र गौरीशंकर द्वारा थाना इकदिल पर तहरीर दी गयी कि दिनांक 01.10.2023 को उसके भाई कैलाश के साथ पैसे के लेन-देन को लेकर विपक्षी सोनू और विजय द्वारा मारपीट की गयी तथा जान से मारने की नियत से उसके ऊपर चाकू से वार किया गया ।

सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना इकदिल पर मु0अ0सं0 227/23 धारा 323/504/307 भादवि पंजीकृत किया गया ।*गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरणः-* जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा वाँछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम मे दिनांक 02.10.2023 को थाना इकदिल पुलिस थाना क्षेत्रांतर्गत भ्रमणशील थी इसी दौरान प्राप्त आपराधिक अभिसूचना के आधार पर मु0अ0सं0 227/2023 से सम्बन्धित 02 वाँछित अभियुक्तों को नगला बूसा गौशाला के पास से 02 चाकू सहित समय 10.45 बजे गिरफ्तार किया गया ।

*पुलिस पूछताछः-* पकड़े गये अभियुक्तों की पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की गयी तो दोनों अभियुक्तों द्वारा ग्राम सूखाताल में कैलाश के साथ पैसे के लेनदेन को लेकर मारपीट एवं जान से मारने की नियत से उसके ऊपर चाकू से वार किये जाने की घटना को स्वीकार किया गया । उक्त बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर थाना इकदिल पर मु0अ0सं0 227/23 धारा 323/504/307 भादवि में धारा 4/25/27 आर्म्स एक्ट एवं धारा 4/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी ।*गिरफ्तार अभियुक्त-* 1. सोनू पुत्र रामअवतार निवासी ग्राम सूखाताल थाना इकदिल जनपद इटावा उम्र 22 वर्ष 2. विजय कुमार पुत्र रामअवतार निवासी ग्राम सूखाताल थाना इकदिल जनपद इटावा उम्र 25 वर्ष *पंजीकृत अभियोगः-*01. मु0अ0सं0 227/23 धारा 323/504/307 भादवि व धारा 4/25/27 आर्म्स एक्ट व धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना इकदिल जनपद इटावा ।*बरामदगीः-* 1. 01 चाकू *(आलाकत्ल )* 2. 01 चाकू । *पुलिस टीमः-* निरीक्षक दीपक कुमार सिंह प्रभारी थाना इकदिल, उ0नि0 नागेन्द्र सिंह, उ0नि0 करनवीस सिंह, का0 नितिन, का0 सौरभ ।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required