Search for:
  • Home/
  • मध्य प्रदेश/
  • कड़े मुकाबले में ग्वालियर की टीम ने भिण्ड को 58 रन से दी शिकस्त

कड़े मुकाबले में ग्वालियर की टीम ने भिण्ड को 58 रन से दी शिकस्त

कड़े मुकाबले में ग्वालियर की टीम ने भिण्ड को 58 रन से दी शिकस्त- राजीवगांधी स्टेडियम में अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभभिण्ड। डायमंड क्रिकेट क्लब द्वारा बुधवार को स्वर्गीय लोकेन्द्र सिंह भदौरिया की स्मृति में अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। यहां आयोजित क्रिकेट मैच में ग्वालियर और भिण्ड टीम के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें ग्वालियर ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए मैच अपने नाम किया। वहीं एक अन्य मुकाबले में इटावा क्रिकेट क्लब ने तानसेन ग्वालियर की टीम को शिकस्त दी। बुधवार को एमजेएस ग्राउण्ड में आयोजित क्रिकेट मैच में पहला मुकाबला इटावा और तानसेन ग्वालियर टीम के बीच खेला गया।

जिसमें इटावा टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से तानसेन टीम को शिकस्त दी। मैच में खिलाड़ी विजय पाल ने उम्दा बॉलिंग का प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट चटकाते हुए कुल 14 रन ही दिए। जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। वहीं दूसरा मैच भिण्ड और ग्वालियर टीम के बीच खेला गया। पहले खेलते हुए ग्वालियर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में बेहतर बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 181 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जबाबी पारी के लिए मैदान में उतरी भिण्ड की टीम की शुरुआत से ही लडख़ड़ा गई और एक एक कर खिलाड़ी आउट हो गए। यहां भिण्ड के खिलाडिय़ों के खराब प्रदर्शन के चलते टीम ऑल ओवर 124 रन पर सिमट गई और ग्वालियर टीम ने 58 रनों से यह मैच अपने नाम किया। इसमें खिलाड़ी प्रथम सिंह ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 93 रन बनाने के साथ ही 3 विकेट भी चटकाने पर मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता संयोजक अटल त्रिपाठी ने बताया कि उक्त अंडर 19 क्रिकेट स्पर्धा 20 से 29 मार्च तक आयोजित होगी, जिसमें आगरा, उरई, भिण्ड, मुरैना, शिवपुरी, दतिया, ग्वालियर की 12 टीम इसमें हिस्सा ले रही हैं। बुधवार को आयोजित मैच के अवसर पर राकेश भदौरिया, राहुल पाल, राजवंश प्रताप, अंडर 15 संभागीय सिलेक्टर संदीप परिहार, दीपक बरेठा, रिंकू भदौरिया, राकेश राजावत सहित काफी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे। फोटो:

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required