Search for:
  • Home/
  • मध्य प्रदेश/
  • लोक सभा चुनाव से पहले जिले में अवैध हथियारों की खेप खपाने जा रहे तस्कारों पर हथियारों सहित बडी कार्यवाही

लोक सभा चुनाव से पहले जिले में अवैध हथियारों की खेप खपाने जा रहे तस्कारों पर हथियारों सहित बडी कार्यवाही

भिण्ड पुलिस मुख्यालय द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को निर्विघ्न सम्पन्न कराने हेतु दिनांक 16.03.24 को आदर्श आचार संहिता लागू होने से सभी जिलों में अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब की बिकी, अवैध हथियार, अवैध परिवहन के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर पुलिस अधीक्षक डॉ० असित यादव के निर्देशन में तथा अति०पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक एवं उपपुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) दीपक तोमर एवं नगर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार उईके के मार्गदर्शन में एक बडी सफलता प्राप्त हुई लोकसभा चुनाव अन्तर्गत जिले में 16 चैंकिग अन्तर्राज्जीय नाके बनाये गये है उसी क्रम में थाना नयागावं पर अन्तर्राज्जीय बॉर्डर नाका मधुपुरा बनाया गया है। पुलिस टीम द्वारा सघन चैंकिग की जा रही है। उक्त नाके पर चैंकिग के दौरान दिनांक 21.03.2024 को थाना प्रभारी नयागांव वैभव तोमर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक काली लाल रंग की विकान्त मोटर सायकिल जिसका नम्बर एमपी 07 एनबी 3503 पर 02 व्यक्ति उ०प्र० तरफ से भारी मात्रा में एक बैग में हथियार खपाने जा रहे है। उक्त सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर मुखबिर की सूचना की तस्दीक की गयी चैंकिग के दौरान मुखबिर द्वारा बताये अनुसार दो व्यक्ति एक काली लाल रंग की विकान्त मोटर सायकिल आती हुई दिखाई दी जिस पर दो लोग बैठे थे जिन्हे रोका तो गाडी घुमाकर भागने की कोशिश करने लगे जिन्हे फोर्स की मदद से घेरकर पकडा लिया गया और उनके पास से एक पिठ्ठू बैग और एक थैला मिला जिस की तलाशी लेने पर कुल 08 देशी कट्टे हाथ के बने 315 बोर एवं 02 जिन्दा राउण्ड बरामद कर दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना नयागावं में अपराध क0 35/24 धारा 25 (1) ए.5,25 (1-बी) ए, 3,26 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

उसी क्रम में दूसरा मामला थाना देहातः- अपराध क 42/24 धारा 25 (1) ए.25 (1-बी) ए आर्म्स एक्ट कायम किया गया था दिनांक 28.01.2024 को मुखबिर की सूचना पर सरसों के खेत में चल रही अवैध कट्टे बनाने की फैक्ट्री संचालित की जा रही थी जिसमें मौके से काफी मात्रा में अवैध कट्टे तथा कट्टे बनाने की सामग्री बरामद की गई थी और घटना स्थल पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था उक्त घटना का मुख्य आरोपी घटना दिनांक से फरार चल रहा था जिसको थाना प्रभारी देहात निरीक्षक प्रदीप सोनी को मुखबिर के जरिये सूचना प्राप्त हुई कि घटना का मुख्य आरोपी दबोहा मोड से बाहर भागने की फिराक में खडा है थाना प्रभारी द्वारा उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम के साथ जाकर मोके पर से गिरफ्तार किया गया और आरोपी से पूछताछ करने पुलिस टीम को 03 अवैध देशी कट्टा 315 बोर बरामद किय गए है। उक्त सम्बन्ध में गिरफ्तार आरापियों से पूछताछ करने पर बताया गया कि जिला मुरैना में आर्म्स एक्ट के कई अपराध पंजीबद्ध है आरोपी शातिर प्रवृत्ति के है आरोपियों से पूछताछ जारी है..

संवाददाता_ आलोक यादव

युनिक टूडे न्यूज़ भिंड

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required