Search for:

इटावा में टीबी रोगियों को पोषण आहार वितरित किया गया

इटावा:जनपद में टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत भारत विकास परिषद तुलसी शाखा द्वारा परिषद के संस्थापक सूर्य प्रकाश जी की जयंती के अवसर पर जिला क्षय रोग नियंत्रण केंद्र इटावा में टीबी रोगियों को पोषण आहार पोटली वितरित किया गया।भारत विकास परिषद तुलसी शाखा के अध्यक्ष डॉ कैलाश चंद्र यादव ने टीबी रोगियों को गोद लेते हुए कहा कि टीबी रोगियों को दबा के साथ अच्छा पोषण आहार की आवश्यकता होती है जिससे वह जल्दी स्वस्थ हो सके। इसी कारण आज पांच टीबी रोगियों को गोद लिया गया है। इस अवसर पर परिषद की तरफ से अंजू जी , मंजू जी एवं प्रीतम खन्ना जी उपस्थित रहीं। इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ शिवचरण हेंब्रम, चिकित्सा अधिकारी डॉ सोहम गुप्ता, जिला कार्यक्रम समन्वयक कंचन तिवारी, जिला पीपीएम समन्वयक निर्मल सिंह एसटीएस योगेंद्र सिंह व हिमांशु कुमार, उदयवीर सिंह, आशुतोष गुप्ता, गौरव पोरवाल, अनस सुलेमान, अनिल पाल, वैभव त्रिपाठी, अवधेश कुमार, सत्येंद्र कुमार सहित अन्य टीबी स्टाफ उपस्थित रहा। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ शिवचरण हेंब्रम ने कहा कि 2025 तक टीवी मुक्त लक्ष्य प्राप्त करने के लिए व्यापक स्तर पर जन जागरूकता के साथ प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत टीवी रोगियों को समाजसेवी संस्थाओं व्यवसायिक घरानों सरकारी कर्मचारियों आदि से संपर्क कर निश्चय अमृत बनकर टीवी मरीजों को गोद लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ताकि अच्छा पोषण आहार और दवाई लेने से मरीज जल्दी ही स्वस्थ हो सके।

रिपोर्ट:-अंकुर त्रिपाठी जिला संवाददाता इटावा

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required