Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • *खो खो प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

*खो खो प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

इटावा:- बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वाधान में विकास खण्ड जसवंतनगर में न्याय पंचायत स्तरीय खो खो प्रतियोगिता का सफल आयोजन पांच न्याय पंचायतों सरायभूपत मलाजनी नगर क्षेत्र धरवार धनुवां में हुआ जिसमें प्राथमिक स्तर पर बालक बालिका एवं जूनियर स्तर की बालक बालिकाओं को प्रतियोगिता के उपरांत चयनित किया गया यह खिलाड़ी अब ब्लाक स्तरीय खो खो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगें। सरायभूपत में मुख्य अतिथि गौरव पाठक जिला व्यायाम शिक्षक उपस्थित रहे। साथ मे हरी कुमार शशिभूषण यादव पुष्पा यादव प्रमोद कुमार सैय्यद हसन मुस्तफा सहित समस्त विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकायें खिलाड़ियों सहित उपस्थित रहे प्रतियोगिता का सफल संचालन निर्निमेष एवं केशव ने किया।जैनपुर नागर व बलैयापुर टीम विजेता रही। मलाजनी में मोहम्मद फुरखान विशुन सिंह राबिया बेगम सतीश कुमार सहित समस्त विद्यालय का स्टाफ खिलाड़ियों सहित उपस्थित रहा जिसमे मलाजनी टीम का दबदबा रहा।प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका सत्यवीर एवं रामनरेंद्र ने निभाई । नगर क्षेत्र में अरशद हुसैन एवं लाली जी सहित सत्यनारायण प्रसाद एवं रोहित यादव ने सम्पन्न कराई। धरवार में प्रतियोगिता का सफल संचालन अमरपाल यादव ने किया निर्णायक के रूप में हरिओम शाक्य एवं मनोज कुमार ने उपस्थित रहे। जिसमें भारी संख्या में शिक्षकों सहित बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया धरवार की टीमों ने विजयी प्राप्त की। धनुवां में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ राममनोहर लोहिया इंटर कॉलेज के प्राचार्य विनोद यादव उपस्थित रहे प्रतियोगिता का सफल आयोजन हरिमोहन राजपूत उमेश चन्द्र यादव बलबीर यादव देवेंद्र कुमार सारदेव श्याममोहन शुभा चौहान सहित समस्त विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाएं अपने खिलाड़ियों सहित उपस्थित रहे। सभी वर्गों में मीरखपुर पुठिया की टीम विजेता रही। अलकेश सकलेचा खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक विद्यालय से बच्चे प्रतिभाग अवश्य करें राजेश जादौन ब्लाक व्यायाम शिक्षक ने बताया कि विकासखण्ड जसवंतनगर में शिक्षकों और बच्चों में जो उत्साह जो जज्बा है उसी की बदौलत यहां के बच्चे मण्डल और प्रदेश पर अपने गाँव और जसवंतनगर का नाम रोशन किया है और करेंगें।

*रिपोर्ट:-अंकुर त्रिपाठी जिला संवाददाता इटावा*

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required