Search for:

*इटावा 02 अन्तर्जनपदीय गौ तस्करों को किया गया गिरफ्तार।

इटावा:-* जनपद मे गौतस्करी/ गौकशी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम मे दिनांक 08.08.2023 को थाना ऊसराहार पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील रहकर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी तभी आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी कि 01 कन्टेनर जिसमें गोवंश लदे हुए है, सौरिख से इटावा की ओर आ रहा है, सूचना पर तत्काल ऊसराहार पुलिस द्वारा आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर चैंकिग की जाने लगी तभी 01 कन्टेनर आता दिखायी दिया जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो चालक व उसके साथी द्वारा कन्टेनर को भगाने का प्रयास किया गया जिन्हें पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुये पीछा कर आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे के कि0मी0 संख्या 124 पर पकड़ लिया गया ।

*पुलिस पूछताछः-* पकड़े गये कन्टेनर की पुलिस टीम द्वारा तलाशी ली गयी तो उसमें कुल 34 गोवंश बरामद किये गये जिसमें 22 सांड , 10 गाय थी एवं 02 सांड मृत अवस्था में पाये गये । उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में पुलिस टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर ट्रक ड्राईवर एवं ट्रक कन्डक्टर द्वारा बताया गया कि हम लोग गोवंश को तस्करी करके विभिन्न जनपदों में बिक्री कर लाभ कमाते हैं इसी उद्देश्य से हम लोग आज गोवंश को सौरिख से इलाहाबाद लेकर जा रहे थे ।उक्त बरामदगी एवं गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना ऊसराहार पर मु0अ0सं0 153/2023 धारा 3/8/5(ख)/5(क)(7) गोवध निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया ।*नोटः-अभियुक्तों की निशादेही के आधार पर ट्रक मालिक आबिद पुत्र अबू सलेम निवासी महमदपुर थाना कोखराज जिला कौशम्बी का नाम प्रकाश में आया है जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत है ।* *पंजीकृत अभियोग-* 01. मु0अ0सं0 153/2023 धारा 3/8/5(ख)/5(क)(7) गोवध निवारण अधिनियम थाना ऊसराहार जनपद इटावा । *गिरफ्तार अभियुक्त-* 1. दिलशाद अहमद पुत्र मोहम्मद सादिक निवासी ग्राम कोखराज थाना कोखराज जिला कौशाम्बी। 2. मोहम्मद सैफ पुत्र मो0 फिरदौस निवासी ग्राम कोखराज थाना कोखराज जिला कौशाम्बी। *बरादमगीः-* 01. 01 कन्टेनर नं0 GJ 01 FT 2163 (परिवहन में प्रयुक्त)02. 22 गोवंश (सांड) 03. 10 गोवंश (गाय ) ।04. 02 मृत गोवंश (सांड) *पुलिस टीमः-* उ0नि0 विवेक कुमार सिंह थानाध्यक्ष ऊसराहार, उ0नि0 आशीष कुमार, उ0नि0 गीतम सिंह, का0 कपिल चौहान, का0 योगेश कुमार, का0 सत्यप्रकाश, का0 सुधीर कुमार, का0 चालक बलराम सिंह ।

रिपोर्ट:-अंकुर त्रिपाठी जिला संवाददाता इटावा*

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required