Search for:
  • Home/
  • मध्य प्रदेश/
  • विधानसभा निर्वाचन 2023 को शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न रूप से संपन्न कराने हेतु संयुक्त बैठक संपन्न…

विधानसभा निर्वाचन 2023 को शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न रूप से संपन्न कराने हेतु संयुक्त बैठक संपन्न…

कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री की अध्यक्षता में कार्यालय कलेक्टर भिण्ड के सभाकक्ष में समस्त रिटर्निंग ऑफीसर, सहायक रिटर्निग ऑफीसर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, तथा जिले के समस्त थाना प्रभारियों के साथ विधानसभा निर्वाचन 2023 को शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न रूप से संपन्न कराने हेतु संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विधानसभा स्तर पर वल्नरेवलटी मैंपिंग तथा क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की जानकारी तैयार करने के पूर्व राजस्व अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों के मध्य सामंजस्य एवं समन्वय बनाये रखने के निर्देश दिए गए।

अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की ग्राम/उपग्राम क्षेत्रवार पहचान करना, अतिसंवेदनशीलता उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों की पहचान करने, अतिसंवेदनशीलता उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध निवारक कार्यवाही करने, वल्नरेविलटी एवं क्रिटिकल की जानकारी में संबंधित क्षेत्र के पटवारी एवं राजस्व निरीक्षक से सटीक जानकारी प्राप्त कर पहचान करने, राजस्व अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी अधिक से अधिक अपने पड़ोसी प्रदेश के अधिकारियों के साथ बोर्डर मीटिंग करने, बोर्डर बैठक थाना स्तर, तहसील स्तर एवं अनुभाग स्तर से भी आयोजित कर अपराधिक व्यक्तियों की जानकारी का आदान-प्रदान कर समुचित जानकारी एकत्रित करने के निर्देश दिए।भिण्ड जिले में कुल 1476 मतदान केन्द्र हैं। निर्देशानुसार 50 प्रतिशत मतदान केन्द्रों या इससे भी अधिक मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग कराये जाने के निर्देश हैं, ऐसी स्थिति में क्रिटिकल मतदान केन्द्रों का संयुक्त भ्रमण कर चिन्हांकन करने, विधानसभा एवं अन्य जिले के बोर्डर से लगे हुए मतदान केन्द्रों की मतदाता सूची की गहन जांच करने, विधानसभा एवं जिला स्तर पर पुलिस बल रूकने के लिए स्थान का चयन कर, अधिग्रहित की कार्यवाही करने, रूकने के स्थान पर समुचित व्यवस्था करने, अवैध शराब के संबंध में पुलिस अधिकारी/आबकारी अधिकारी को कार्यवाही करने, सोशल मीडिया पर डाले जाने वाली पोस्टों पर नियंत्रण रखना एवं भड़काऊ पोस्ट डालने वाले व्यक्तियों को चिंहित कर ग्रुप एडिमिन पर भी कार्यवाही करने, प्रतिबंधात्मक आदेश जारी करने निर्देश दिए गए।उन्होंने उक्त कार्यवाहियों हेतु राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को समस्त जानकारी अपर जिला दण्डाधिकारी एवं नोडल अधिकारी कानून व्यवस्था को संग्रहित करने के लिए कहा।

कुलदीप सिंह भदौरिया संवाददाता

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required