Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • Bhind में लोकायुक्त की टीम ने राजस्व विभाग के राजस्व निरीक्षक को ₹7000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।

Bhind में लोकायुक्त की टीम ने राजस्व विभाग के राजस्व निरीक्षक को ₹7000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।

Bhind में लोकायुक्त की टीम ने राजस्व विभाग के राजस्व निरीक्षक को ₹7000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। राजस्व निरीक्षक सीमांकन की कार्यवाही के दस्तावेज किसान को उपलब्ध कराने की एवज में रिश्वत ले रहा था। किसान की शिकायत पर लोकायुक्त ने राजस्व निरीक्षक को पकड़ने की कार्रवाई की है। दरअसल जानकारी के अनुसार पढ़ोरा गांव का रहने वाला किसान राजू राजावत अपनी जमीन के कराए गए सीमांकन की कार्रवाई के दस्तावेज देने के लिए रौन तहसील के राजस्व निरीक्षक अशोक तेनवार के पास पहुंचा था। यहां राजस्व निरीक्षक ने दस्तावेज देने के बदले में राजू राजावत से ₹7000 रिश्वत की मांग की। राजू ने इस बात की शिकायत ग्वालियर लोकायुक्त में की। शिकायत मिलने पर लोकायुक्त ग्वालियर की टीम ने राजू राजावत के साथ मिलकर अशोक को पकड़ने की योजना बनाई। योजना के तहत राजावत बुधवार की सुबह अशोक को रिश्वत के पैसे देने पहुंचा। यहां राजस्व निरीक्षक ने राजू को तहसील परिसर में स्थित अपने शासकीय आवास पर बुला लिया। राजस्व निरीक्षक को जैसे ही राजू ने पैसे दिए तभी लोकायुक्त की टीम ने राजस्व निरीक्षक को पकड़ लिया। फिलहाल मौके पर कार्रवाई जारी है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required