Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • इटावा पुलिस द्वारा स्कूटी चोरी कर रंगदारी की मांग करने वाले02 चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इटावा पुलिस द्वारा स्कूटी चोरी कर रंगदारी की मांग करने वाले02 चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इटावा:- जिले दिनांक 11/12.07.2023 की रात्रि को वादी अखिल अग्रवाल पुत्र राधेश्याम अग्रवाल निवासी 23बी फ्रेण्डस कालोनी जनपद इटावा ने थाना सिविल लाइन पर 02 चोरों द्वारा स्कूटी चोरी कर रंगदारी की माँग करने के सम्बन्ध में सूचना दी। सूचना पर तत्काल थाना सिविल लाइन पर मु0अ0सं0 156 / 23 धारा 379/384/506 भादवि में पंजीकृत किया गया

अपराध एवं आपराधिक गतिविधियो की रोकथाम एवं वारंटी / वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम मे थाना सिविल लाइन पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग की जा रही थी तभी वादी अखिल अग्रवाल कि निशांदेही के आधार पर 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया।

उक्त बरामदगी एवं गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिविल लाइन पर पंजीकृत मु0अ0सं0 156/23 धारा 379 / 384/506 भादवि में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी । पंजीकृत अभियोग:- 01 मु0अ0सं0 156/23 धारा 379/384/506/411 भादवि थाना सिविल लाइन जनपद इटावा । गिरफ्तार अभियुक्तः- 01. अनुराग यादव पुत्र विनोद कुमार यादव मूल निवासी गोलियापुर, थाना बरनाहल, जनपद मैनपुरी । हाल निवासी रणवीर नगर, थाना सिविल लाइन, जनपद इटावा । 02. असित पुत्र राजकुमार निवासी पार्क के पास रणवीर नगर, थाना सिविल लाइन, जनपद इटावा बरामदगी :- 01. 01 एक्टिवा स्कूटी (नं0 UP 75 AK 8385) पुलिस टीम:- निरीक्षक विजय बहादुर वर्मा प्रभारी थाना सिविल लाइन, उ0नि0 नीरज कुमार, उ0नि0 राजेन्द्र सिंह, हे0का0 अरविन्द, का0 कुशलपाल, का0 नरेश बाबू, का0 कमरुद्दीन ।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required