Search for:

67 वाहनों पर चालानी कार्रवाई

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा दिनांक 17.07.2023 से 31.07.2023 के तीसरे दिन दिनांक 19.07.2023 को इटावा शहर के रेलवे स्टेशन एवं भरथना चौराहा पर सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया गया आज जागरूकता कार्यक्रम में बिना हेलमेट पहने दुपहिया वाहन चलाने वाले चालकों,सीटबेल्ट, मोबाइल फोन, गलत दिशा में वाहन का संचालन करने वाले लोगों को हेलमेट पहनने हेतु जागरूक किया गया।

   सूबेदार सिंह (यातायात निरीक्षक) ने बताया कि सभी वाहन चालकों को निर्धारित गति सीमा में ही वाहन चलाना चाहिये, गति अधिक तेज होने से दुर्घटना होने की सम्भावना अधिक रहती है। 
      
   वीरेन्द्र नाथ राजभर, यात्री/मालकर अधिकारी द्वारा बताया गया कि दुपहिया वाहन चालकों को आई0एस0आई0 मार्क वाला हेलमेट व मानकों के अनुरूप, दुपहिया वाहन पर सवार दोनो व्यक्तियों को धारण करने, चार पहिया वाहन के चालकों को स्वयं के साथ-साथ वाहन में बैठे प्रत्येक सवारी को सीट बैल्ट धारण करना चाहिये। उपरोक्त जागरूकता कार्यक्रम में अधोहस्ताक्षरी द्वारा लोगों को जागरूक करते हुये बताया कि निर्धारित गति सीमा में ही वाहन चलाना चाहिये एवं नेशनल हाइवे पर निर्धारित पांर्किंग व्यवस्था में ही वाहन पार्क करना चाहिये तथा वाहन चालकों को निर्धारित संख्या में सवारी का परिवहन सुरक्षित करने हेतु जागरूक किया गया। साथ ही साथ बिना हेलमेट पहने दुपहिया वाहन चलाने वाले चालकों,सीटबेल्ट, मोबाइल फोन, गलत दिशा में वाहन का संचालन करने वाले वाहन चालकों के कुल 67 वाहनों का चालान किया गया तथा पम्पलेट भी बाटे गये।  इस जागरूकता कार्यक्रम में उपरोक्त के अतिरिक्त परिवहन विभाग के प्रवर्तन दल से विश्वनाथ , सुमित कुमार, शिवराज एवं यातायात पुलिस से गुडडू चन्देल, बृजपाल सिंह, पाल सिंह, प्रमोद यादव उपस्थित रहे।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required