Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • रौन विकास खण्ड के 20 ग्रामों में होकर भिण्ड पहुंची स्नेह यात्रा।

रौन विकास खण्ड के 20 ग्रामों में होकर भिण्ड पहुंची स्नेह यात्रा।

यदि हमें स्नेह यात्रा को सफल बनाना है तो आपसी मतभेदों को तिलांजलि देनी होगी, तभी सही मायने में इस यात्रा की सार्थकता होगी। इसलिए आप सभी सारे द्वेष, विद्वेष और कटुता को भुलाकर आपस में स्नेह का मार्ग प्रशस्त करें। मध्यप्रदेश शासन की यही मंशा है। यह बात आचार्य शंकर न्यास पीठ से पधारे स्वामी श्री वेदतत्वानंद जी महाराज ने कही। वे जिले में चौथे दिन रौन विकासखंड में संचालित स्नेह यात्रा में बोल रहे थे। रौन स्तिथ मेंहदवा मंदिर प्रांगण में बोलते हुए स्वामी जी ने कहा मध्यप्रदेश शासन द्वारा निकाली जा रही स्नेह यात्रा में आप सभी लोग इसकी मूल अवधारणा को समझकर कार्य करें, जिससे अधिक से अधिक लोगों में प्रेम भाव का संदेश जा सके। आज इस ग्राम में आकर मैं अविभूत हूं। हमने सुना है इस ग्राम से 400 शिक्षक निकले हैं यह अपने आप में अभिवूत करने वाला है। महाराज जी ने संस्कृत स्कूल का निरीक्षण किया और बच्चों से चर्चा की। शासन की इस यात्रा का उद्देश्य पूर्ण हो जाएगा। यह यात्रा प्रत्येक दिन लगभग 10 वंचित ग्रामों से निकल रही है। भिण्ड जिले के रौन विकासखंड में स्नेह यात्रा निरंतर है इस दौरान तीसरे दिन यात्रा जब लहार से आरंभ हुई। जनपद ऑफिस लहार में सीईओ श्री अखिलेश शर्मा ने स्वागत किया इसके बाद बिरखड़ी में स्वागत हुआ। ग्राम नौधा में संवाद, ग्राम गौरई, रौन नगर, चनावली में लघु संवाद, ग्राम मेहदवा, इंदुर्खी में संवाद उपरांत ग्राम ररूआ नम्बर 01 में दोपहर भोज हुआ। ग्राम मानगढ़, परसाला, बघेली बहादुर पुरा और मेहंदा में स्वागत होते हुए यात्रा भिण्ड में पहुंची। यात्रा के प्रति ग्रामीणों में काफी उत्साह है। स्वामी जी के द्वारा समस्त ग्रामों में ग्रामवासियों को आपसी प्रेम, सहयोग, स्नेह साथ ही जातिपांति, ऊंच-नीच, अमीर-गरीब, छूआ-छूत इन सबसे ऊपर उठकर सभी को सामूहिक रूप से समाज में सामूहिकता से रहने का संदेश दिया जा रहा है। इस यात्रा में प्रयाग से पधारे श्री स्वामी सुरेश गिरी नागा महाराज का आशीर्वाद भी लोगों को प्राप्त हो रहा है। ज्ञातव्य है उक्त यात्रा में प्रमुख संत के रूप में आदिगुरु शंकर न्यास पीठ के दशनामी पीठ के संत स्वामी श्री वेदतत्वानंद जी महाराज ( राजकीय अतिथि) का मार्गदर्शन जनमानस को प्राप्त हो रहा है। यात्रा में जिला प्रशासन के साथ-साथ गायत्री परिवार, पतंजलि, रामचंद्र मिशन, अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, श्री शिवप्रताप सिंह भदौरिया जिला समन्वयक जन अभियान परिषद भिण्ड, विकास खण्ड समन्वयक जन अभियान परिषद श्री सुनील कुमार चतुर्वेदी तथा विकास खण्ड लहार के समस्त मेंटर, समस्त सीएमसीएलडीपी के छात्र-छात्राओं की सहभागिता रही।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required